Jul 2, 2024, 08:03 PM IST
कौन हैं नारायण साकार विश्व हरि भोले बाबा, जिनके हाथरस सत्संग में मारे गए लोग
Rahish Khan
यूपी के हाथरस में मंगलवार सत्संग के दौरान मची भगदड़ में बड़ी संख्या में लोगों ने जान गंवा दी.
यह सत्संग सिकंदरा राऊ के फुलरई गांव में नारायण साकार विश्व हरि भोले बाबा का हो रहा था.
साकार हरि को पटियाली वाले बाबा के नाम से भी जाना जाता है. इनके सत्संग में हजारों की भीड़ इकट्ठा होती है.
नारायण साकार हरि बाबा एटा जिले बहादुर नगरी गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता एक किसान थे.
कथावाचक बाबा साकार विश्व हरि भोले बाबा का असली नाम सूरज पाल है.
उन्होंने करीब 17 साल पहले पुलिस कांस्टेबल की नौकरी छोड़कर सत्संग क
नौकरी छोड़ने के बाद सूरज पाल साकार विश्व हरि बोले बाबा बन गए और पटियाली में अपना आश्रम बनाया.
गरीब और वचिंत लोगों के बीच भोले बाबा की प्रसिद्धि तेजी से बढ़ी और लाखों में उनके अनुयायी बन गए.
भोले बाबा के यूपी के साथ-साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा में काफी अनुयायी हैं.
इस बाबा की सबसे खास बात ये है कि वो मीडिया से दूरी बनाकर रखता है.
Next:
खुद दिन में कितने घंटे पढ़ते हैं Vikas Divyakirti?
Click To More..