Dec 3, 2023, 11:48 AM IST

कौन हैं रविंद्र भाटी, जिन्होंने कांग्रेस और बीजेपी को छोड़ा पीछे 

DNA WEB DESK

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में मतगणना शुरू होने के 2 घंटे के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिलती दिख रही है.

कांग्रेस के हाथ से सत्ता जाते हुए दिख रही है. इस बीच राजस्थान की एक सीट को लेकर खूब चर्चा हो रही है. 

आइए हम बताते हैं कि सोशल मीडिया पर धमाल मचाने के बाद चुनावी रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी को टक्कर दे रहे  रविंद्र भाटी कौन हैं. 

छात्रनेता रहे निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी शिव विधानसभा सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे चल रहे हैं. 

अभी तक के रुझानों में शिव विधानसभा सीट पर 4 दौर की मतगणना हो चुकी है और यहां से राउंड में रविंद्र सिंह भाटी 7,000 वोटों से भी आगे निकल गए हैं.

रविंद्र सिंह भाटी सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उनके 1.72 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.

शिव विधानसभा सीट प्रदेश की सियासत में बेहद खास है क्योंकि यहां से कई बड़े चेहरे मैदान में थे. 

उनके सामने कांग्रेस की ओर से अमीन खान मैदान में थे तो बीजेपी की ओर से स्वरूपसिंह खारा तथा आरएलपी के टिकट पर जालमसिंह रावलोत मैदान में थे.

रविंद्र सिंह भाटी पहले बीजेपी में थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला तो वह बागी हो गए और निर्दलीय ही मैदान में उतर गए.