Oct 6, 2024, 07:30 PM IST
कौन हैं Sonam Wangchuk,जिन्होंने जंतर-मंतर पर शुरू की भूख हड़ताल
Meena Prajapati
लद्दाख के कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन की अनुमति न मिलने के बाद रविवार को भूख हड़ताल शुरू कर दी.
आंदोलनकारियों ने लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा दिलाने के लिए जंतर-मंतर पर अपना आंदोलन जारी रखने की अनुमति मांगी थी.
वांगचुक ने पिछले महीने लेह से लगभग 170 लोगों के साथ 'दिल्ली चलो पदयात्रा' का नेतृत्व किया था.
इस ग्रुप को बीते सोमवार रात सिंघू सीमा से दिल्ली में हिरासत में लिया गया और बाद में रिहा कर दिया गया था.
सोनम वांगचुक शिक्षाविद और जलवायु कार्यकर्ता हैं. इनका जन्म 1 सितंबर 1966 को अलची, लद्दाख में हुआ था.
वांगचुक स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख (SECMOL) के संस्थापक-निदेशक भी हैं.
वांगचुक 30 से अधिक वर्षों से शिक्षा सुधार के क्षेत्र में काम कर रहे हैं.
कार्यकर्ता ने 1993 से 2005 तक 'लैंडेग्स मेलॉग' नामक प्रिंटिंग पत्रिका की स्थापना की और संपादक के रूप में काम किया.
अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडियट' सोनम वांगचुक के जीवन से प्रेरित थी. इस फिल्म के बाद वह चर्चा में आए.
Next:
विदेशी जमीन पर Test में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
Click To More..