Sep 9, 2024, 06:46 PM IST

दिल्ली-गुरुग्राम के 'अंबानी-अडानी' हैं ये दो शख्स

Rahish Khan

भारत में जब भी अमीर लोगों की बात होती है तो मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का नाम सबसे पहले आता है.

लेकिन आज हम आपको दिल्ली के दो ऐसे अमीर व्यक्तिों के बारे में बता रहे हैं, जो अडानी-अंबानी से कम नहीं.

ये दिल्ली-एनसीआर के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इनके पास कितनी संपत्ति और कौन हैं? आइये जानते हैं.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के सबसे अमीर व्यक्ति HCL के फाउंडर शिव नाडर हैं.

फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शिव नाडर (Shiv Nadar) के पास 38.6 बिलियन डॉलर (32,40,69,09,88,860 रुपये) की संपत्ति है.

दूसरे व्यक्ति गुरुग्राम के निर्मल कुमार मिंडा (Nirmal Kumar Minda) हैं. निर्मल Uno Minda के चेयरमैन हैं.

निर्मल कुमार मिंडा और उनके पास 30,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है.

मुकेश अंबानी के पास 113.3 बिलियन डॉलर और गौतम अडानी के पास 81.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.