Feb 17, 2024, 04:05 PM IST

जानें कौन है अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला

Puneet Jain

अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला का नाम कल्पना चावला है.

कल्पना चावला का जन्म हरियाणा के करनाल में 17 मार्च 1962 को हुआ था.

कल्पना के पिता का नाम बनारसी लाल चावला था और उनकी माता का नाम संज्योती चावला था.

कल्पना की शुरुआती पढ़ाई करनाल स्थित टैगोर बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुई थी.

बचपन से कल्पना चावला की विज्ञान विषय में दिलचस्पी थी. यही कारण है कि वह एक फ्लाइट इंजीनियर बनना चाहती थीं.

अपने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कल्पना ने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया और एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की.

महज 20 साल की उम्र में कल्पना आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गईं.

अमेरिका जाकर उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में दाखिला लिया और दो साल पढ़ाई के बाद एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की.

साल 1988 में उन्होंने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पीएचडी की.

कल्पना को कमर्शियल पायलट का लाइसेंस मिल चुका था और वह एक सर्टिफाइड फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बन चुकी थीं.

इस दौरान उन्होंने फ्रांस के एक फ्लाइंग इंस्ट्रकटर जान पियरे से शादी कर ली.

साल 1998 में NASA ने कल्पना को अंतरिक्ष की यात्रा के लिए चुना. वे अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की पहली भारतीय महिला बनीं.  

कल्पना ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा के दौरान 372 घंटे का समय आकाश में बिताते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया.

फिर साल 2000 में अंतरिक्ष में जाने वाली दूसरी उड़ान के लिए कल्पना का चयन किया गया और साल 2003 में इस मिशन को अंजाम दिया गया.

 16 जनवरी 2003 को कोलंबिया फ्लाइट STS 107 ने उड़ान भरी और 1 फरवरी 2003 को पृथ्वी लौटते समय उनका अंतरिक्ष विमान टूट गया. कल्पना समेत मिशन में शामिल सभी अंतरिक्ष यात्रियों की मृत्यु हो गई.