Feb 19, 2024, 12:55 PM IST

जानें कौन थीं भारत की पहली महिला केंद्रीय मंत्री

Puneet Jain

भारत की पहली महिला केंद्रीय मंत्री का नाम अमृत कौर है. 

आजादी के बाद भारतीय मंत्रीमंडल में वह 10 साल तक स्वास्थ्य मंत्री रहीं.

अमृत कौर का जन्म 2 फरवरी 1889 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुआ था.

इनके पिता का नाम हरनाम सिंह था, जो कपूरथला के राजा थे. उनकी माता का नाम प्रिसिला गोलकनाथ था.

अमृत कौर ने अपनी शुरूआती पढ़ाई इंगलैंड के डोरसेट में शेरबोर्न स्कूल फॉर गर्ल्स से की. 

अपनी आगे की शिक्षा उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की और शिक्षा पूरी करके साल 1918 में वह भारत लौट आईं.

भारत लौटने के बाद, अमृत कौर को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में रूचि आने लगी जिसमें उनके पिता ने उन्हें बहुत सहयोग किया.

साल 1919 में अमृत कौर बॉम्बे में महात्मा गांधी से मिली और 16 सालों तक अमृत कौर ने उनके सचिव के रूप में काम किया.

इस दौरान उन्होंने बाल विवाह और देवदासी प्रथा के खिलाफ कई अभियान चलाया.

साल 1927 में उन्होंने अखिल भारतीय महिला सम्मेलन की सह-स्थापना की और साल 1933 में उसकी अध्यक्ष बनी.

साल 1945 और 1946 में उन्हें लंदन और पेरिस में यूनेस्को सम्मेलनों में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में भेजा गया.

साल 1947 में उन्हें स्वास्थ्य सौंपा गया और अमृत कौर आजाद भारत की पहली केंद्रीय मंत्री बनीं.

साल 1957 से अपनी मृत्यु तक अमृत कौर राज्यसभा की सदस्य रहीं.

6 मार्च साल 1964 को 75 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया.