Dec 4, 2023, 03:05 PM IST

मुगल बादशाह अकबर के नवरत्न कौन थे

DNA WEB DESK

मुगल बादशाह अकबर, मुस्लिम शासकों में सबसे मशहूर थे.

उन्होंने सर्व धर्म समभाव की नीति पर जोर दिया था.

उन्होंने साहित्य से लेकर अध्यात्म तक की दुनिया पर काम किया था.

उनके दरबार में अलग-अलग क्षेत्रों के 9 महारथी थे.

अकबर ने इन्हें नवरत्न का दर्जा दिया था.

राजा मान सिंह, फकीर अजिओं-दिन, तानसेन, फैजी, मुल्ला-दो-प्याजा.

इनका अलावा बीरबल, अब्दुल रहीम खान-ए-खाना, राजा टोडरमल और अबुल फजल मुबारक भी नवरत्नों में शामिल थे.