Mar 20, 2024, 07:57 AM IST

औरंगजेब ने क्यूं ली अपने भाई दारा शिकोह की जान

Anamika Mishra

दारा शिकोह शाहजहां का सबसे बड़ा बेटा था.

दारा शिकोह ने संस्कृत से फारसी में उपनिषदों का अनुवाद किया था.

दारा शिकोह हिंदू धर्म ग्रंथो का अध्ययन कर चुके थे और उसे इस विषय में बहुत ज्ञान था.

इस वजह से कई लोग दारा शिकोह को पंडित जी कहकर बुलाते थे.

लेकिन हिंदू धर्म में इतनी रुचि होने के कारण मुस्लिम लोग उनसे नफरत करते थे.

माना जाता है की दारा शिकोह बहुत रहम दिल थे और अपने इस गुण की वजह से वह जनता में काफी प्रसिद्ध थे.

बादशाह शाहजहां को अपने बड़े बेटे दारा शिकोह से बहुत लगाव था.

लेकिन दारा शिकोह के छोटे भाई औरंगजेब ने उसे मरवा दिया.

औरंगजेब को लगता था अगर दारा शिकोह राजगद्दी पर बैठ गया तो इस्लाम धर्म खतरे में पड़ सकता है.

इस वजह से औरंगजेब ने दारा शिकोह को मौत के घाट उतार दिया था.