Aug 31, 2024, 11:52 PM IST

महाभारत युद्ध में बलराम ने क्यों नहीं लिया था हिस्सा

Sumit Tiwari

महाभारत के युद्ध में भगवान श्रीकृष्ण ने पांडवों का साथ दिया था. 

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पूरी महाभारत में श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम ने भाग क्यों नहीं लिया.

दाऊ भैया ने महाभारत में न तो कौरवों का पक्ष लिया और न ही पांडवों का . 

बलराम और श्रीकृष्ण कभी भी एक-दूसरे के विपरीत खड़े नहीं हुए. 

बलराम ने केवल दुर्योधन और उसके सभी भाइयों को आशीर्वाद दिया था. 

बलराम जी चाहते थे कि पांडवों और कौरवों का मेल हो जाए और युद्ध न हो

बलराम ने कहा था कि कान्हा जिस तरफ हैं मै उनके विपरीत नहीं जा सकता.

कहा जाता है कि बलराम जी महाभारत युद्ध के दौरान तीर्थ यात्रा पर चले गए थे.