Mar 16, 2024, 02:51 PM IST

बिजली के तार पर बैठे पक्षियों को करंट क्यों नहीं लगता?

Smita Mugdha

बिजली की तार पर आपने कई बार चिड़िया को बैठे देखा होगा. जानें उन्हें करंट क्यों नहीं लगता.

इसकी वजह है कि इलेक्ट्रान हमेशा आगे की ओर बढ़ते हैं और फ्लो के लिए सर्किट का पूरा होना जरूरी है. अगर सर्किट पूरा नहीं होता है तो करंट नहीं लगता है.

करंट नहीं लगने की वजह है कि इलेक्ट्रान रेसिस्टेंस वाला रास्ता चुनते हैं और कोई रुकावट आने पर इलेक्ट्रॉन धातु से होते हुए आगे बढ़ जाते हैं.

धातु, बिजली की बहुत अच्छी सुचालक होती है. धातु से बिजली आसानी से एक जगह से दूसरी जगह चली जाती है.

जब चिड़िया खुले तार पर बैठती है, तो उसका संपर्क उस तार के अलावा किसी और वस्तु से नहीं होता है. 

इस वजह से इलेक्ट्रॉन अपना सर्किट पूरा नहीं कर पाते और वह बिना बाधा वाले रास्ते से होते हुए आगे बढ़ जाते हैं.

अगर चिड़िया बिजली के तार पर बैठी हो और उसका शरीर किसी तार अथवा जमीन से छू जाए, तो उसे जोरदार करंट लगेगा. 

बिजली का करंट सर्किट पूरा होने पर और अर्थिंग मिलने के बाद ही लगता है. अर्थिंग मिल जाए, तो करंट लगना तय है. 

पक्षियों की सुरक्षा को देखते हुए बिजली के तारों को भी सुरक्षित बनाने की कोशश की जा रही है.