मुगलों ने 16वीं शताब्दी के आरंभ से लेकर 19वीं शताब्दी के मध्य तक भारतीय उपमहाद्वीप के ज्यादातर हिस्सों पर शासन किया.
मुगल मुख्य रूप से सेंट्रल एशिया के रहने वाले लोग थे, इनका संबंध तुर्क-मंगोल नस्ल से था.
फरगना जहां के वो रहने वाले थे, वहां से भारत और चीन समान दूरी पर स्थित है, तो सवाल ये है कि वो भारत आए लेकिन चीन में अपनी सल्तनत का विस्तार क्यों नहीं किया.
चीन पर हमला करने के लिए मुगलों से सामने कई बड़ी चुनौतियां थीं, आइए इन्हें जानते हैं.
भौगोलिक और सैन्य चुनौतियां: चीन मुगल क्षेत्रों के उत्तर-पूर्व में स्थित था, हिमालय और दूसरे बड़े ऊबड़-खाबड़ पहाड़.
दोनों के इलाकों के बीच की दुर्गम खाइयों ने बड़े सैन्य अभियान को चलाना काफी मुश्किल था.
भारतीय सबकॉन्टिंनेंट के इलाकों पर ज्यादा ध्यान: मुगलों का ज्यादा ध्यान आधुनिक भारत, पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान पर केंद्रित था.
वो भारतीय इलाकों में ही अपनी स्थिति मजबूत करने में लगे रहे, जिसमें उन्हें एक हद तक कामयाबी भी हासिल हुई.
मिंग और किंग राजवंशों की स्थिरता: मुगल काल के दौरान चीन में ताकतवर मिंग राजवंश और किंग राजवंश थे. मुगल इनकी ताकत से वाकीफ थे.