Jul 24, 2024, 05:52 PM IST

वो मुगल शासक जो 'घाघरा चोली' पहनकर लगाता था दरबार

Rahish Khan

भारत में मुगलों ने लगभग 200 साल तक राज किया. इस दौरान कई ऐसे मुगल शासक हुए जिनकी कहानियां काफी प्रचलित हुईं.

इनमें एक नाम मुगल बादशाह मुहम्मद शाह रंगीला का था, जिन्होंने साल 1719 से 1748 तक शासन किया.

मुहम्मद शाह रंगीला बहादुरी से ज्यादा अलग-अलग प्रकार की हरकतों के लिए मशहूर था. 

इनमें महिलाओं के कपड़े पहनना और मुर्गे लड़वाना उनके खास शौक थे.

कहा जाता है मुहम्मद शाह रंगीला औरतों के कपड़े पहनकर दरबार में आ जाते थे और लोगों की परेशानी सुनते थे.

महज 16 साल की उम्र में वह दिल्ली सल्तनत की गद्दी पर बैठे थे. उन्हें युद्ध और विस्तारवाद की नीति में कोई दिलचस्पी नहीं थी.

दिल्ली में जब औरंगजेब का शासन था तो कड़े कानून थे. जिसके तहत नाच-गाने और कला पर कुछ पांबदियां लगा रखी थीं.

लेकिन मुहम्मद शाह रंगीला के बादशाह बनते ही उन्होंने इन पांबदियों को हटाया और संगीत और कला को बढ़ावा दिया.

कुली खान द्वारा लिखी किताब 'मरकए-दिल्ली' में कहा गया है कि मुहम्मद रंगीला को शेर शायरी और संगीत का बेहद शौक था.