Mar 31, 2024, 03:57 PM IST

आधी रात को कब्रिस्तान में क्या करते थे सद्गुरु?

Aditya Prakash

बचपन के दिनों में सद्गुरु जग्गी वासुदेव की एक बेहद ही अजीब आदत थी.वो बीच रात को मुसलमानों के कब्रिस्तान में पहुंच जाते थे.

वो कब्रिस्तान के चारों ओर भ्रमण करते रहते थे, तो कभी कब्रगाहों को निहारते रहते थे.

वो वहां घंटों-घंटों तक बैठकर शव को दफ्न होते देखते रहते थे. साथ ही जीवन-मरण को लेकर आत्ममंथन करते रहते थे.

अरुंधति सुब्रमण्यम की किताब 'युगन युगन योगी: सद्गुरु की महायात्रा' में इसका जिक्र है.

उन्होंने लिखा है कि जग्गी की इस अजीबो-गरीब आदत के बारे किसी को भी नहीं जानकारी थी. उनके परिजन और मित्र भी इससे अनभिज्ञ थे.

वो अक्सर बीच रात को अपने घर से दबे पैर निकल जाते थे, और मैसूर में अपने घर के नजदीक वाले कब्रिस्तान में जाकर बैठ जाते थे.

किशोरावस्था में वो आत्माओं की खोज में लगे रहते थे. इसी वजह से वो कभी कब्रिस्तान तो कभी शमशान पहुंच जाते थे.