Nov 4, 2023, 12:02 PM IST

DNA WEB DESK

नेपाल में आए भूकंप में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. नेपाल में आए इस भूंकप की तीव्रता 6.4 मापी गई.

इस भूकंप का असर भारत में भी देखने को मिला और कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस हुए.

क्या आपने कभी सोचा है कि नेपाल और उत्तरी भारत में बार-बार भूकंप के झटके क्यों आ रहे. चलिए हम आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं. 

दिल्ली-एनसीआर और पूरे उत्तर भारत में बार-बार भूकंप के झटके इसलिए लगते हैं क्योंकि ये भूकंप जोन-IV में आते हैं. जोन-IV और जोन-V में भूकंप आने का खतरा सबसे ज्यादा होता है.

हिमालय दो टेक्टोनिक प्लेटों के घर्षण से बना है जो कि एक ज्वालामुखी पर्वत है. जब एक टेक्टोनिक प्लेट नीचे और दूसरा टेक्टोनिक प्लेट घर्षण से ऊपर जाता है तो ज्वालामुखी व पहाड़ बनते हैं.

इन प्लेटों के टकराने से भारत और नेपाल दोनों जगह भूकंप आते हैं. नेपाल और हिमालय के क्षेत्र में जब भी भूकंप आता है तो दिल्ली और उत्तर भारत को इसका का सामना करना पड़ता है.

 भू-विज्ञान के जानकार बतातें हैं कि हमारी धरती 12 टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है.  इन प्लेटों के टकराने पर जो ऊर्जा निकलती है, उसे भूकंप कहा जाता है. 

धरती के नीचे मौजूद ये प्लेटें बेहद धीमी रफ्तार से घूमती रहती हैं. हर साल ये प्लेटें अपनी जगह से 4-5 मिमी खिसक जाती हैं. 

इस दौरान कोई प्लेट किसी से दूर हो जाती है तो कोई किसी के नीचे से खिसक जाती है. इसी दौरान प्लेटों के टकराने से भूकंप आता है.