Aug 2, 2023, 11:50 AM IST

हरियाणा दंगों की इनसाइड स्टोरी क्या है?

DNA WEB DESK

हरियाणा के मेवात, गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में भीषण हिंसा भड़की है.

इन इलाकों में धारा 144 लागू है. 

मेहाव के नूंह में हिंसा की पहली लपट भड़की.

हिंदू संगठनों की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में संघर्ष हुआ.

देखते ही देखते 50 से ज्यादा गाड़ियां राख हो गईं, 5 लोग मारे गए.

10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हैं.

अगर नूंह में हिंसा पर काबू पा लिया गया होता तो शायद, 4 जिलों तक हिंसा की लपट नहीं पहुंचती.

हिंसा के बीच मोनू मानेसार पर भी दंगे भड़काने का आरोप लग रहा है. वह नासिर जुनैद हत्याकांड में मोस्ट वांटेड है.

हिंसा में सैकड़ों लोग मंदिरों में फंसे थे, जिनका रेस्क्यू किया गया है.

पुलिस की संख्या, हिंसक भीड़ की तुलना में कम पड़ गई थी, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए.

विपक्ष आरोप लगा रहा है कि डबल इंजन सरकार भी दंगे नहीं संभाल पाई.

प्रभावित इलाकों में इंटरेनट बैन कर दिया गया है.

अब चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है.