Apr 4, 2024, 09:17 PM IST

200 साल से वीरान क्यों पड़ा है भारत का ये गांव

Rahish Khan

भारत में लगभग 69 प्रतिशत लोग आज भी गांवों में निवास करते हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार, देश में 6,28,221 से ज्यादा गांव हैं.

लेकिन देश में एक गांव ऐसा है जो पिछले 200 साल से वीरान पड़ा है. एक समय इस गांव में हजारों लोग, हरियाली और चहल-पहल रहती थी.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं राजस्थान के जैसलमेर से 20 किमी दूर स्थित कुलधरा गांव की. इस गांव का नाम सुनते ही लोग सहम जाते हैं. 

इस गांव की कहानी रहस्यमयी और डरावनी घटनाएं जुड़ी हुई है. माना जाता है कि प्राचीन काल में इस गांव को ब्राह्मणों ने बसाया गया था. 

इसमें सलीम सिंह नाम के एक शख्स का राज चलता था. वो गलत तरीके से लोगों से ब्याज वसूलता था. जो विरोध करता उसको सजा दी जाती थी.

सलीम सिंह गांव की महिलाओं पर भी गंदी नजर रखता था. जो लोग पैसा नहीं दे पाते थे उसकी सजा वह उनकी बहन-बेटियों को देता था.

कहा जाता है कि एक दिन उसने गांव के मुखिया की बेटी के साथ गलत काम किया. इस घटना के बाद उस लड़की की मौत हो गई.

इसका गांव वालों ने विरोध किया लेकिन जब वो नहीं माना तो मुखिया समेत पूरा गांव रातों रात खाली हो गया.

गांव खाली करने से पहले ब्राह्मणों ने श्राप दिया कि यहां किसी का घर नहीं बसेगा. अगर कोई ऐसा करेगा तो उसके साथ बुरा होगा.

इस घटना के बाद कोई इस गांव में घर नहीं बनाता. जिस किसी ने कोशिश की है या तो वो जिंदा नहीं बचा या फिर उसके साथ अजीब घटना हुई.