Feb 1, 2024, 10:20 AM IST

किस केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंवाया मुख्यमंत्री पद?

Abhishek Shukla

झारखंड के मुख्यमंत्री के पद से हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है. उनकी गिरफ्तारी भी हो गई है.

हेमंत सोरेन भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की टीम एक्शन मोड पर हैं.

मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन मुश्किलों में फंस गए हैं.

ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन को 10 बार समन जारी किया था. ईडी हेमंत सोरेन की जांच से संतुष्ट नहीं थी. 

आरोप है कि हेमंत सोरेन फर्जी कागजातों और दस्तावेजों के जरिए जमीन की खरीद फरोख्त से जुड़े थे. 

यह केस पहली बार जून 2022 में सामने आया था. 

बरायतु पुलिस थाने में पहली FIR दर्ज हुई थी. यह करीब 4.5 एकड़ की जमीन है.

इस केस में कई दिग्गज अधिकारी और बड़े नेताओं के नाम सामने आए हैं.

ईडी ने अब तक 236 करोड़ से ज्यादा की कीमत वाली जमीन जब्त कर ली है. 14 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.