Jul 25, 2024, 02:32 PM IST

हुमायूं को 'पागल शासक' नाम से क्यों जाना जाता है?

Anamika Mishra

भारत में मुगल वंश की स्थापना बाबर ने की थी और हुमायूं बाबर का बेटा था.  

बाबर के कई बेटे थे, लेकिन हुमायूं उसका सबसे बड़ा बेटा था.

बाबर की मौत होने के बाद काफी कम उम्र में हुमायूं ने सत्ता संभाली.

कम अनुभव के कारण वह सत्ता चलाने में बाकी शासकों से काफी अलग था. 

हुमायूं अक्सर फैसला लेने में देरी करता था जिसकी वजह से दुश्मनों को फायदा होता था. 

दरअसल, हुमायूं काफी नेक दिल था, वो सबकी गलती को माफ कर देता था. 

उसके दुश्मन उसकी उदारता का फायदा उठा लेते थे.

वो अपने भाइयों को माफ कर देता था, भले ही उसके भाइयों ने उसके साथ धोखा किया हो. 

हुमायूं की उदारता को उसकी कमजोरी माना गया और इस वजह से उसे पागल बादशाह कहा गया.