Nov 20, 2023, 08:57 PM IST
भारत के अमीरों के लिए स्वर्ग है यह देश, नाम तो सुना होगा?
DNA WEB DESK
साइप्रस देश का नाम आपने जरूर सुना होगा और इसके खूबसूरत समुद्र तट और नजारों के बारे में भी शायद जानते हों.
क्या आप जानते हैं कि भारत के अमीरों के लिए यह देश स्वर्ग है, लेकिन इसकी वजह इसके नजारे या हॉलिडे डेस्टिनेशन होना नहीं है.
क्या आप जानते हैं कि भारत के अमीरों के लिए यह देश स्वर्ग है, लेकिन इसकी वजह इसके नजारे या हॉलिडे डेस्टिनेशन होना नहीं है.
साल 2007 में साइप्रस ने गोल्डन पासपोर्ट नाम से एक योजना शुरू की थी. इसे साइप्रस इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम नाम से भी जाना जाता है.
इस योजना के तहत अलग-अलग देशों के रईस लोगों को साइप्रस की नागरिकता दी जाती थी जिसका मकसद निवेश बढ़ाना था.
साइप्रस के गोल्डन पासपोर्ट योजना के तहत भारत ने भी अपने देश के 66 रईस भारतीयों को गोल्डन पासपोर्ट दिया है.
गोल्डन वीजा स्कीम को भारत में साल 2020 में बंद कर दिया गया था क्योंकि मनी लॉन्ड्रिंग या आपराधिक मामले झेल रहे लोगों के लिए यह सुरक्षित रास्ता था.
गोल्डन पासपोर्ट दिए जाने वाले उन 66 भारतीयों में गौतम अडानी के बड़े भाई विनोद अडाणी, रियल एस्टेट टायकून सुरेंद्र हीरानंदानी भी हैं.
साइप्रस को टैक्स हैवन कहा जाता है, क्योंकि विदेशी निवेशक कम रेट पर टैक्स का भुगतान करते हैं.
Next:
भारत के इस गांव में पड़ती है सूर्य की पहली किरण
Click To More..