Aug 25, 2024, 10:59 PM IST

पीले रंग की ही क्यों होती हैं स्कूल बस 

Sumit Tiwari

आपने कई स्कूल बस देखी होंगी जो पीले रंग की होती हैं.

लेकिन कभी सोचा है कि स्कूल बस पीले रंग की ही क्यो होती है.

दरअसल पीले रंग को दूर से साफ-साफ देखा जा सकता है. 

पीले रंग की स्कूल बसों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानक है. इसे सुप्रीम कोर्ट ने भी मान्यता दी है. 

पीला रंग खराब मौसम या कोहरे में और रंग की अपेक्षा ज्यादा दृश्यता रखता है.

यह रंग उर्जा और खुशी का प्रतीक है जो कि बच्चों को प्रेरित और खुश रखता है. 

पीला रंग सुरक्षा के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए स्कूल बसों के लिए निर्धारित किया गया है. 

पीला रंग सड़क पर अन्य वाहनों को अपनी ओर आकर्षित करता है.