Sep 6, 2024, 07:47 PM IST

नदी किनारे ही क्यों बनाते थे राजा-महाराजा अपने महल?

Smita Mugdha

भारत में एक से बढ़कर एक कई महल और किले हैं जिन्हें मुगलों और उनसे भी पहले के शासकों ने बनाया था. 

ज्यादातर महल और किलों के बारे में एक बात कॉमन है कि इन्हें या तो नदी किनारे या किसी प्राकृतिक जलाशय के पास बनाया गया था. 

उदयपुर का पैलेस झील के किनारे बसाया गया तो शाहजहां ने यमुना नदी के किनारे भव्य लाल किला बनाया था. 

पुराने जमाने में नदियों या जलाशय के पास महल और किला बनाने के पीछे एक वैज्ञानिक कारण भी होता था. 

उन दिनों महल और किले में राजपरिवार के अलावा सेना और सेवकों का भी बड़ा काफिला रहता था.

ऐसे में महल पर आक्रमण या आपातकालीन स्थिति में पानी की कमी बहुत बड़ा संकट बन सकती थी. 

इसलिए महल और किले के निर्माण के वक्त इस बात का ध्यान रखा जाता था कि आसपास झील या नदी हो. 

नदी या झील होने की वजह से आपातकाल में राजा और परिवार के लोगों के लिए गुप्त रास्ते से पानी में जाकर बचने का उपाय भी होता था. 

यही वजह है कि ज्यादातर बड़ी सभ्यताएं सिंधु सभ्यता हो या मिस्र की सभ्यता किसी नदी के किनारे ही बसी थी.