Dec 18, 2023, 09:55 AM IST
इतने पाप करने के बाद भी शकुनि मामा को स्वर्ग क्यों मिला?
DNA WEB DESK
महाभारत के खलनायकों में शकुनि मामा का नाम सबसे ऊपर है जिसने हमेशा दुर्योधन के दिमाग में पांडवों के लिए जहर भरा था.
शकुनि के अंदर जुआ खेलने, महिलाओं के तिरस्कार करने और शराब पीने जैसे कई व्यसन मौजूद थे.
इतने सारे दुर्गुणों के बावजूद भी शकुनि को अंतिम में नरक के बजाय स्वर्ग में जगह मिली थी, जानिए क्यों हुआ ऐसा.
महापापी शकुनि को दो गुणों की वजह से स्वर्ग मिला था जिसमें से एक है अपराधबोध और दूसरा भक्ति.
महाभारत युद्ध के बाद शकुनि को अपराधबोध हुआ और वह निरंतर शिवजी की भक्ति में डूब गया.
शिव ध्यान की वजह से ही उसके सारे दुर्गुण खत्म हो गए और पुराने पापों का का प्रायश्चित भी हो गया.
दक्षिण भारत के केरल राज्य में शकुनि का एक मंदिर भी है. कहा जाता है कि इसी मंदिर में उसने शिवजी का ध्यान किया था.
शकुनि के दुर्गुणों की बात करते हुए भी माना जाता है कि उसने आजीवन अपने पिता के दिए वचन का पालन किया और बहन गांधारी क साथ नहीं छोड़ा.
जिंदगी भर कई बुरे काम करने के बाद शकुनि ने जीवन के आखिरी वक्त में भक्ति का रास्ता पकड़ लिया था.
Next:
दादा औरंगजेब की इस प्रेमिका को दिल दे बैठा था पोता
Click To More..