May 28, 2024, 12:01 AM IST

इस मुगल बादशाह ने अपने ही पोतों को बंदी बनाकर लिया था बदला

Aditya Prakash

यहां जिस मुगल दादा की बात हो रही है, वो जहांगीर थे. 

दरअसल हुआ ये था कि जहांगीर को अपने बेटे शाहजहां से बेहद खतरा महसूस हो रहा था.

शाहजहां को नियंत्रण में करने के लिए जहांगीर ने अपने पोतों औरंगजेब और दारा शिकोह को बंदी बना लिया था.

असल में शाहजहां ने अपने पिता जहांगीर के खिलाफ ही मोर्चा खोल रखा था, और बागी बन गए थे. इस वजह से उसे अपने पुत्र से खतरा महसूस हो रहा था.

हालांकि दोनों के बीच एक वक्त के बाद समझौता हो गया, और जहांगीर ने अपने पोतों दारा शिकोह और औरंगजेब को हरम में सुरक्षित भिजवा दिया था. 

बाद में इन्हीं पोतों में से एक औरंगजेब को मुगलों की बादशाहत मिली.

औरंगजेब सबसे ज्यादा दिनों तक मुगल बादशाह के पद पर काबिज रहा था.