Jul 25, 2024, 08:45 PM IST

इस खास वजह हरम में किन्नरों को रखते थे मुगल

Rahish Khan

मुगल काल के दौरान महिलाओं को हरम में रखा जाता था. जहां बेगम और दासी रहती थीं.

हरम में सुरक्षा चाक-चौबंद रहती थी. बादशाह के अलावा किसी की भी हरम में एंट्री नहीं थी.

सबसे खास बात यह है कि हरम की सुरक्षा के लिए किन्नरों को रखा जाता था.

हरम में किन्नरों को रखने की वजह यह थी कि कोई भी मर्द औरतों पर नजर नहीं डाल सकता था.

हरम में महिलाओं के अलग-अलग समूह बने होते थे. जिनमें शाही महिलाओं का अलग स्थान होता था. 

हरम का ये नियम होता था कि वहां सिर्फ बादशाह का ही जाना-आना हो सकता था.

उनके अलावा कोई भी पुरुष हरम में जाने की कोशिश करता तो किन्नर उसे पकड़ लेते थे.

ये किन्नर भारी भरकम शरीर के होते थे, जो सिर्फ हरम की सुरक्षा के लिए विदेश से लाए जाते थे.