Sep 14, 2024, 04:22 PM IST

मुगलों के महल के पास क्यों नहीं होते थे बाजार?

Smita Mugdha

मुगल बादशाहों ने अपने रहने के लिए शाही महल बनाए थे और इनमें सभी सुख-सुविधाएं होती थीं. 

शाही महलों में बादशाह और रानियों के अलावा शाही परिवार के मनोरंजन के लिए भी पूरे इंतजाम होते थे. 

बादशाह और शाही परिवार के अलावा राज्य के खजाने की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन महलों की सुरक्षा काफी सख्त होती थी. 

क्या आप जानते हैं कि मुगल बादशाहों के महल के आसपास कोई बाजार या आम लोगों के रहने की जगह नहीं होती थी? 

इसके पीछे राजघराने की परंपरा के साथ ही महलों की सुरक्षा समेत कुछ और प्रमुख कारण थे. 

मुगल महल के आसपास से बाजारों को दूर रखा जाता था, ताकि भीड़-भाड़ और आक्रमण का खतरा न रहे.

बाजार में आने वाले आम लोगों की नजर से शाही परिवार की बेगमें, शहजादियां और सेविकाओं को बचाना भी उद्देश्य था.  

मुगल शहजादी जहां आरा ने दिल्ली में अपने दौर का सबसे खूबसूरत मीना बाजार बसाया था.

मुगल रानियों और शहजादियों को जब बाजार घूमना होता था, तो इसके लिए विशेष प्रबंध किया जाता था.