Aug 24, 2024, 11:41 PM IST

क्या सांप खुद को काटे तो वह मर जाएगा?

Sumit Tiwari

दुनिया भर भी सांप की लगभग 2400  प्रजातियां पाई जाती हैं. 

जिनका जहर इतना जहरीला होता है कि अगर इंसान को काट ले तो बचना मुश्किल होता है. 

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सांप अगर खुद को काट ले तो क्या उसकी मौत हो सकती है. 

दरअसल इस तरह के भी कुछ मामले सामने आए हैं जहां पर सांप ने खुद को काटा है. 

कई वैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसा कभी-कभी ही होता है.

वैज्ञानिकों कहते कि जब सांप भूख से तड़पने, गुस्से में और किसी तरह के तनाव की स्तिथि में अपनी पूंछ को काट लेते है.

अब सवाल ये है कि अगर वह खुद को काटता है तो क्या उसकी मौत हो जाएगी. 

दरअसल सांप का जहर तब असर करता है जब उसका जहर खून में मिलता है. 

अगर सांप का जहर खून में मिल जाए तो सांप की मौत हो जाएगी.