Sep 8, 2024, 11:28 PM IST

कहां है दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान?

Sumit Tiwari

दुनिया का सबसे बड़े कब्रिस्तान को वादी-अल-सलाम (शांति की घाटी) के नाम से भी जाना जाता है.

दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान इराक के नजफ शहर में है.

इराक के नजफ शहर में स्थित इस कब्रिस्तान में लाखों लाशें दफन हैं. 

ये पूरा कब्रिस्तान लंबाई में लगभग 6 किलोमीटर में फैला हुआ है. 

कई रिपोर्ट बताती है कि इसका इस्तेमाल 14वीं सदी से होता आ रहा है. 

सही आंकड़ा बता पाना मुश्किल है लेकिन दावा है कि यहां पर लगभग 50 लाख से भी ज्यादा कब्रें हैं.

यहां इतनें लोगों की लाशें दफ्न है कि इसे 'कब्रों का शहर' भी कहते हैं. 

यहां दफ्न होने वालों में आम लोग, धार्मिक विद्वान, योद्धा और कई ऐतिहासिक शख्सियतें शामिल हैं.