Apr 30, 2024, 08:00 AM IST

न हिन्दू न मुस्लिम न ईसाई, सबसे तेजी से ये 'धर्म' फैल रहा है

Aditya Prakash

इसको लेकर 'नेशनल ज्योग्राफिक' चैनल की एक रिपोर्ट 'HackSpirit' नाम की वेबसाइट पर छपी है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला संप्रदाय इस्लाम, ईसाई या हिंदू नहीं है, बल्कि 'गैर-धार्मिक' (Irreligion) लोगों का समूह है.

'गैर-धार्मिक' ऐसे लोगों को कहा जाता है जो किसी भी आस्था में विश्वास नहीं करते हैं. इनमें नास्तिकता, अज्ञेयवाद, संशयवाद, तर्कवाद और धर्मनिरपेक्षता जैसे मत शामिल हैं.

अकेले USA में करीब 22.8% आबादी नास्तिक बन चुकी है, ये संख्या 2007 से करीब 6.7% थी.

नास्तिकता अब उत्तरी अमेरिका और यूरोप के ज्यादातर हिस्सों में दूसरा सबसे बड़ा समूह बन चुका है.

यूरोप के देशों में भी है धार्मिक समूह के तौर पर 'गैरधार्मिकता' 10% से अधिक आबादी के साथ वहां ईसाई के बाद दूसरे स्थान पर है.

इन देशों में इस्लाम, हिंदू और बौद्ध धर्म जैसे गैर ईसाई धर्मों की तुलना में उनकी संख्या ज्यादा है, जबकि ऐसा दो दशक पहले नहीं था.

आस्थावादी समूहों की बात की जाए तो इस्लाम दूसरे धर्मों की तुलना के तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, समग्र समूहों में 'गैर-धार्मिक' सबसे आगे हैं.