Apr 2, 2024, 08:38 PM IST

हिटलर ने बनवाई थी दुनिया की सबसे बड़ी तोप, जानें इसकी खासियत

Anamika Mishra

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हिटलर ने दुनिया की सबसे बड़ी तोप का निर्माण करवाया था.

इस तोप का नाम श्वेरर गुस्ताव रखा गया था, यह एक 80 सेंटीमीटर कैलिबर की रेलवे गन थी.

जर्मनी ने 1941 से 1945 तक इस तोप का इस्तेमाल किया था और यह किसी भी विश्व युद्ध में इस्तेमाल होने वाली सबसे ज्यादा कैलिबर वाली हथियार थी.

इसका वजन इतना ज्यादा था कि 4000 लोगों ने मिलकर इस तोप को फायरिंग पोजिशन तक पहुंचाया था.

श्वेरर गुस्ताव तोप का वजन 1350 टन था और इसकी ऊंचाई 38.1 फीट थी. 

इसकी लंबाई 155.2 फीट और चौड़ाई 23.4 फीट थी साथ ही इसकी नली 106.8 फीट लंबी थी. 

इस तोप से दो तरह के गोले दागे जा सकते थे पहला आर्मर्ड पीयर्सिंग शेल, जो टैंक, तोप, जहाज आदि उड़ाने के लिए थे.

वहीं दूसरा सरा हाई-एक्सप्लोसिव था जिसका इस्तेमाल तेज धमाके करने के लिए होता था.

आमतौर पर इसकी रेंज 39 किलोमीटर थी, लेकिन यह 47 किलोमीटर की दूरी तक धमाका कर सकती थी.

यह तोप 30 से 45 मिनट में एक गोला दागती थी. यानी यह दिन भर में 14 गोले दाग सकती थी.