Mar 26, 2024, 12:30 PM IST

इंग्लिश या लैटिन नहीं बल्कि ये भारतीय भाषा है सबसे पुरानी

Aditya Prakash

लोगों के जेहन में ये सवाल अक्सर आता रहता है कि दुनिया की सबसे पुरानी भाषा कौन सी है.

सबसे पुरानी भाषाओं को लेकर कई अलग-अलग दावे होते रहे हैं. कभी लैटिन तो कभी ग्रीक भाषा का नाम लिया जाता रहा है.

तथ्य की बात करें तो दुनिया की सबसे पुरानी दो भाषाओं का ताल्लुक भारत से ही है. ये भाषाएं हैं संस्कृत और तमिल.

ऐतिहासिक प्रमाणों को मुताबिक संस्कृत 3500 साल पुरानी है, वहीं तमिल 2300 साल पुरानी है.

एक भाषा के तौर पर संस्कृत सबसे पुरानी भाषा (Oldest Language)है, अभी भी बोले जाने वाली भाषाओं (Oldest Living Language) में तमिल सबसे पुरानी है.