May 6, 2024, 08:00 PM IST

भारत के आखरी मुगल शासक का ये महल जो बन चुका है खंडहर

Anamika Mishra

मुगलों ने सालों तक भारत पर शासन किया और इस शासन काल के दैरान सभी ने कई महलों और इमारतों का निर्माण करवाया था. 

आज हम आपको दिल्ली में बने जफर महल के बारे में बताएंगे. यह महल आखरी मुगल शासक बहादुर शाह जफर का था. 

मुगलों की आखिरी इमारत बहादुर शाह जफर के काल में बनवाई गई थी, जो दिल्ली के महरौली इलाके में स्थित है.

इस महल का निर्माण 1820 में शाहजहां के पोते अकबर शाह द्वितीय ने करवाया था. 

कुछ लोग इसे जीनत महल या लाल महल के नाम से भी जानते हैं.

अपने वक्त पर यह महल बहुत ही आलीशान था, लेकिन अब यह महल खंडहर में तब्दील होता जा रहा है.

कुछ सालों पहले इसके मुख्य प्रवेश द्वार पर रखा पत्थर का स्लैब गिर गया और गेटवे की छत से कई स्लैब वक्त के साथ ढह गए हैं. 

इस महल में एक कब्रिस्तान भी है, जहां शाही मुगल परिवार के कई सदस्यों को दफनाया गया है.

जफर महल सिर्फ अतीत का अवशेष नहीं है, ये जीवित इतिहास का एक टुकड़ा है जो हमें बीते युग से जोड़ता है.

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने महल की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए इसकी मरमम्त कराने का फैसला किया है .