Dec 10, 2023, 02:42 PM IST

8,000 की सैलरी से अरबपति बनने का सफर, ये फिल्म नहीं असली कहानी है 

DNA WEB DESK

निखिल कामथ (Nikhil Kamath) ने अपने करियर की शुरुआत एक कॉल सेंटर में महज 8,000 रुपये की नौकरी से की थी.

अब उन्हें 72 करोड़ रुपये सालाना सैलरी पैकेज मिलता है और हर महीने वह 6 करोड़ की सैलरी लेते हैं. 

जेरोधा ऐप के को-फाउंडर निखिल कामथ की सक्सेस स्टोरी बहुत से युवाओं के आज प्रेरणा बन चुकी है.

बीते दिनों फोर्ब्स (Forbe's) ने दुनिया के सबसे अमीर भारतीय अरबपतियों की 2023 की लिस्ट में निखिल कामथ को भी जगह दी थी. 

निखिल फोर्ब्स की इस लिस्ट में सबसे युवा भारतीय अरबपति के तौर पर उभरे हैं और उनकी नेटवर्थ लगातार बढ़ रही है.

निखिल कामथ ने अपने बड़े भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर कामथ एसोसिएट्स की शुरुआत की थी और इसके जरिए शेयर बाजार में ट्रेडिंग का काम करते थे. 

इसके बाद साल 2010 में दोनों भाइयों ने मिलकर जेरोधा (Zerodha) की शुरुआत की और वहां से दोनों भाइयों ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

अपनी अब तक की जर्नी के बारे में निखिल ने बताया था कि उन्होंने अपने स्ट्रगल से कुछ बातें सीखी हैं और इसलिए दिन का 85 फीसदी समय काम में बिताते हैं.

कुछ समय पहले ऐसी खबरें भी आई थीं कि निखिल एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को डेट कर रहे हैं लेकिन उन्होंने इन रिपोर्ट्स को अफवाह बताया था.