May 5, 2024, 01:08 PM IST

 भगवान कृष्ण के ये नाम बेटे के लिए चुनिए

Ritu Singh

हिंदू धर्म में कहा जाता है कि व्यक्ति का नाम के अनुसार ही उसके गुण भी होते हैं.

 इसी वजह से माता-पिता अपने बच्चों का नाम रखते समय बहुत सोचते हैं. अगर आप अपने लला के लिए कुछ यूनिक नाम खोज रहे तो कान्हा जी के कुछ यूनिक नाम आप देख सकते हैं.

व्यायामशा - इसका अर्थ है जीवंत जीवन से भरपूर.

रसेश-भगवान कृष्ण आनंदमय हैं. इस कारण भगवान श्रीकृष्ण का एक नाम रसेश भी है.

आरिव- ये श्रीकृष्ण का एक नाम है और इस नाम का मतलब बुद्धिमान और न्याय देने वाला होता है.

पभव- भगवान कृष्ण के इस नाम का अर्थ है उत्कृष्ट और लोकप्रिय.

सुमेध-भगवान कृष्ण के इस नाम का अर्थ है सर्वज्ञ.

धर्मज्ञ-भगवान श्रीकृष्ण को धर्मज्ञान होने के कारण धर्मज्ञ भी कहा जाता है.

रिभाव-इस नाम का अर्थ है सूर्य की तरह चमकने वाला.

अच्युत-भगवान कृष्ण के इस नाम का अर्थ है जो कभी गलती नहीं करता.

अद्वैत-यह भगवान कृष्ण का भी नाम है. इसका अर्थ है अविभाजित, जो आत्मा और ईश्वर के बीच अंतर जानता है, जो अविभाज्य है.