Apr 15, 2024, 08:21 AM IST

कुत्ते के काटने पर ये 7 काम तुरंत कर लें

Ritu Singh

जब कोई आवारा कुत्ता आप पर हमला करे और आपको नाखून लगा दे या काट ले तो तुरंत 6 चीजें जरूर करें.

अपने घाव को हल्के साबुन से धोएं, और उस पर पांच से 10 मिनट तक गर्म नल का पानी डालें.

रक्तस्राव को धीमा करने के लिए हमेशा एक साफ कपड़े का उपयोग करें. 

घाव पर तुरंत ओवर-द-काउंटर एंटीबायोटिक क्रीम लगाएं. 

फिर घाव को रोगाणुहीन पट्टी में लपेटें और तुरंत डॉक्टर के पास जाएं. दिन में कई बार पट्टी बदलें.

12 घंटे के अंदर रैबीज का इंजेक्शन जरूर लगवा लें.