Jul 27, 2024, 07:02 PM IST

क्या शराब की होती है कोई एक्सपायरी डेट? 

Aditya Katariya

आजकल शराब पीना काफी आम हो गया है.

हालांकि बहुत से लोग नहीं जानते कि शराब की भी एक एक्सपायरी डेट होती है. आइए यहां जानें

व्हिस्की, जिन, वोदका, रम जैसी शराबें कई सालों तक चलती हैं. इनमें अल्कोहल की मात्रा अधिक होती है, जो इन्हें खराब होने से बचाती है. 

ब्रांडी भी लंबे समय तक चलती है.  इसे अक्सर ओक के बैरल में रखा जाता है, जिससे इसका स्वाद और भी बेहतर होता जाता है. 

वाइन में अल्कोहल की मात्रा कम होती है, इसलिए यह डिस्टिल्ड शराब की तुलना में जल्दी खराब हो जाती है.

बीयर में भी अल्कोहल की मात्रा कम होती है और इसमें कई नेचुरल तत्व होते हैं, जो इसे जल्दी खराब कर देते है. 

शराब के स्वाद, सुगंध और रंग से यह पता लगाया जा सकता है कि शराब खराब हुई है या नहीं.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.