Sep 13, 2023, 12:32 PM IST

चांदनी चौक में खाने की 10 लजीज चीजें, देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी

Aman Maheshwari

पुरानी दिल्ली का चांदनी चौक इलाका मार्केट के लिए बहुत ही फेमस हैं. यहां की मार्केट में कई सारे ऐसे लजीज फूड्स हैं जो आपको जरूर ट्राई करने चाहिए.

चांदनी चौक की परांठे वाली गली सबसे ज्यादा फेमस हैं. यहां पर कई तरह की ग्रेवी और अचार के साथ पराठे सर्व किए जाते हैं. आपको यहां का लजीज स्वाद जरूर चखना चाहिए.

चांदनी चौक में लोटन छोले कुलचे वाला भी बहुत ही फेमस हैं. इन छोले कुलचे के लिए दुकान के बाहर भीड़ लगी रहती है.

बालाजी चाट के नाम से मशहूर दुकान चांदनी चौक में गोलगप्पे के लिए बहुत ही फेमस है. यह शींशगंज गुरुद्वारा के पास है.

100 साल से भी पुरानी जलेबी की दुकान पर आपको जलेबी का स्वाद जरूर लेना चाहिए. यहां पर शुद्ध देसी घी की जलेबी मिलती है.

चांदनी चौक में दूध, क्रीम और खोए से बनी दौलत की चाट बहुत ही फेमस है. चांदनी चौक में इसका स्वाद जरूर लेना चाहिए.

चांदनी चौक फेमस ज्ञानी दी हट्टी का रबड़ी फालूदा बहुत ही स्वादिष्ट है. रबड़ी फालूदा के साथ ही बादाम और सूजी का हलवा भी बहुत ही फेमस है.

इंडियन चाट फूड्स में दही भल्ले भी बहुत ही फेमस हैं. चांदनी चौक में नजराज के दही भल्ले का स्वाद जरूर लें.

नॉनवेज के शौकीन है तो चांदनी चौक में कुरेशी के कबाब आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. यहां के सीक कबाब बहुत ही अच्छे हैं. इनके साथ ही चावड़ी बाजार की चाट पापड़ी और जंग बहादुर कचौड़ी भी बहुत फेमस है.