Sep 29, 2023, 07:24 PM IST

भारत के 10 सबसे महंगे और आलीशान घर

Ritu Singh

देश के आज उन 10 घरों के बारे में बताएंगे जिनकी वेल्यू कुछ देशों के ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (जीडीपी) के बराबर है. 99acres.com के अनुसार ये हैं  देश के सबसे महंगे घर.

जेके हाउस, मुंबई- मुकेश अंबनी के घर एंटीलिया के बाद जेके हाउस मुंबई की दूसरी सबसे ऊंची इमारत है. रेमंड ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया का घर है.इमारत में अन्य सुख-सुविधाओं के अलावा हेलीपैड, दो स्विमिंग पूल, स्पा, जिम और मनोरंजक गतिविधियों के लिए एक अतिरिक्त फ्लोर है. वेल्यू: 6,000 करोड़ एरिया : 16,000 वर्ग फुट है.

रिटायरमेंट होम, मुंबई-ये इंडस्ट्रलिस्ट रतन टाटा का घर है. मुंबई के कोलाबा में स्थित, टाटा के रिटायरमेंट होम में सिनेमा रूम, प्राइवेट जिम, लाइब्रेरी, सीटिंग रूम, किचन और बेडरूम हैं. घर में सन डेक के साथ इन्फिनिटी पूल है, और बार और बारबेक्यू स्पेस है. वेल्यू : 150 करोड़ रुपये एरिया : 13,350 वर्ग फुट

अबोध, मुंबई- अबोध रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी का घर है. मुंबई के पाली हिल में स्थित, प्रोपर्टी एक 17-स्टोरी बिल्डिंग है. इसमें स्विमिंग पूल, जिम, स्पा और हेलीपैड भी है. वेल्यू : 5,000 करोड़ रुपये एरिया : 16,000 वर्ग फुट

जलसा, मुंबई- ये बालीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का घर है. दो-स्टोरी बंगला बच्चन को 1982 की हिंदी फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' में पूर्व प्रमुख परफॉरमेंस के लिए निर्देशक-निर्माता रमेश सिप्पी द्वारा पुरस्कार और पारिश्रमिक के रूप में सौंप दिया गया था. घर का इंटीरियर रेट्रो डिजाइन का प्रभाव देता है और इसमें स्टडी रूम, जिम के साथ-साथ स्टूडियो रूम भी है. वेल्यू : 120 करोड़ रुपये एरिया : 10,125 वर्ग फुट है.

स्काई हाउस, बैंगलोर-स्काई हाउस कभी शराब कारोबारी और किंगफिशर विजय माल्या का घर हुआ करता था. 4.5 एकड़ जमीन पर बने इस हवेली- स्टाइल के पेंटहाउस को भारत के सबसे महंगे घरों में से एक माना जाता है. 35 स्टोरी स्ट्रक्चर में एक हेलीपैड है. वेल्यू : 100 करोड़ रुपये एरिया : 40,000 वर्ग फुट है.

एंटीलिया- ये रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन -एमडी मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया है.37,000 वर्ग फुट एरिया में फैले इस बिल्डिंग में 27 माले हैं. 3 हेलीपैड, 80 सीटों वाला सिनेमा थियेटर, नौ हाई-स्पीड लिफ्ट, सैलून, स्विमिंग पूल, जिम, और एक आइसक्रीम पार्लर के फीचर्स हैं.

जटिया हाउस- 425 करोड़ रुपये की वेल्यू वाले इस घर के मालिक आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन केएम बिड़ला हैं. 30,000 वर्ग फुट के इस घर में 20 बेडरूम, बगीचे और बॉलरूम हैं, जिसमें एक समय में लगभग 700 लोग बैठ सकते हैं. इस समुद्र के सामने वाले बंगला अपने असाधारण इंटीरियर के लिए भी फेमस है.

गुलिता-गुलिता ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का घर है. पिरामल ने 425 करोड़ रुपये की खगोलीय कीमत पर घर खरीदा. स्ट्रक्चर की बात करें तो घर में तीन बेसमेंट हैं, जिनमें से दो फ्लोर पार्किंग के लिए रिजर्व हैं. इस बिल्डिंग में लॉन, गोलाकार स्टडी और कई कमरे भी हैं.

मन्नत-बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के मालिकाना हक में, मन्नत अरब सागर का सामना करती है और टूरिस्टों द्वारा नियमित रूप से देखी जाने वाली बिल्डिंग है. कैफ के सहयोग से अभिनेता की डिजाइनर पत्नी गौरी खान द्वारा डिजाइन किए गए घर में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से कलेक्ट की गईं कई प्राचीन वस्तुएं हैं.

लुटियंस मेंशन- अदानी ग्रुप के चेयरमैन-फाउंडर गौतम अडानी के मालिकाना हक वाली इस प्रोपर्टी की वेल्यू 400 करोड़ रुपये है. बंगला लुटियंस दिल्ली के उबेर पॉश इलाके में स्थित है. यह 3.4 एकड़ के प्लॉट में है और इसका बिल्ट-अप एरिया 25,000 वर्ग फुट है. इस प्रोपर्टी में अन्य के साथ 7,000 वर्ग फुट स्टाफ क्वार्टर, सात बेडरूम, छ: लीविंग और डाइनिंग रूम और स्टडी रूम है.