Aug 18, 2024, 07:34 AM IST

पैरों की ये 4 परेशानियां नसों में फैट जमने का संकेत

Ritu Singh

जब खराब कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ जाता है तो शरीर में कई तरह के लक्षण दिखाई देने लगते हैं.

अगर आपको पैरों में 4 तरह की दिक्कतें हो रही हैं तो समझ लें ट्राईग्लिसराइड से लेकर एलडीएल तक आपका हाई है.

अगर गर्म मौसम में भी आपके पैर के तलवे ठंडे रहते हैं तो ये कौलेस्ट्रॉल बढ़ने का संकेत है.

पैरों में गंभीर दर्द और ऐंठन होना भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का इशारा है. खासकर सोते समय ऐसा महसूस होना.

इससे पैरों की त्वचा बैंगनी या नीली दिखाई दे तो सतर्क हो जाएं. यानी पैरों में वसा के जमाव से ब्लड सर्कुलेशन स्लो हो गया है.

कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक नहीं होता इससे पैरों की चोट या घाव जल्दी सही नहीं होते.

इनमें से कौई भी दिक्कत अगर आपको लंबे समय से परेशान कर रही तो कोलेस्ट्रॉल प्रोफाइल चेक कराएं.

क्योंकि ऐसा तभी होता है जब कोलेस्ट्रॉल खतरे के निशान तक बढ़ गया हो.