Sep 8, 2024, 10:02 PM IST

भेड़िये के बारे में 5 रोचक तथ्य, जो आप नहीं जानते होंगे

Meena Prajapati

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के आतंक से सभी परेशान हैं. बहराइच में अब तक 6 लोगों को भेड़िए ने अपना शिकार बना लिया है.

उत्तर प्रदेश वन विभाग ने अब तक 4 भेड़ियों को पकड़ा लिया है, लेकिन अभी भी इलाके में भेड़ियों का आतंक जारी है. 

बहराइच के 50 गांवों के 15,000 लोगों को अब तक भेड़िये सता रहे हैं. भेड़िया का ये आदमखोर रूप देखकर सभी ये जानना चाहते हैं कि क्या ये सच में इतने हिंसक होते हैं. 

यहां हम आपको बता रहे हैं भेड़िये के बारे में 5 ऐसे तथ्य जो शायद आप पहले से नहीं जानते होंगे. 

भेड़िये हद से ज्यादा सोशल होते हैं और अपने बच्चों के साथ गहरे तौर पर जुड़े होते हैं. अपने बच्चों को खुद से अलग नहीं कर सकते.

एक बार इन्हें जब सच्चा प्यार मिल जाता है तब  ये मरते दम तक एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ते हैं.

मादा भेड़ियों की औसत लंबाई नाक से पूंछ तक 4.5 से 6 फीट होती है.  नर भेड़ियों की लंबाई 6.5 फीट तक हो सकती है.

वे छोटी दूरी के लिए 36 से 38 मील प्रति घंटे की गति से दौड़ सकते हैं. 

औसत भेड़िये के पैर का आकार एक वयस्क मानव हाथ के बराबर होता है, जो 4 इंच चौड़ा और 5 इंच लंबा होता है.`