Sep 27, 2024, 11:46 AM IST

बाल झड़ने से गंजी हो गई है खोपड़ी, इन 5 पौधों से दूर होगी गंजेपन की समस्या

Aman Maheshwari

पॉल्यूशन, खराब खानपान और बदलते लाइफस्टाल की वजह से लोगों को बालों के झड़ने की समस्या होती है. यह समस्याएं गंजेपन का कारण बन सकती हैं.

इन्हें दूर करने के लिए 5 तरह के पौधों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें से एलोवेरा का पौधा है. बालों के स्कैल्प के लिए एलोवेरा जेल अच्छा होता है. इसे बालों की जड़ों में लगाएं.

बालों के झड़ने को रोकने और ग्रोथ को बढ़ाने के लिए रोजमेरी का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप रोजमेरी के तेल से बालों की मालिश कर सकते हैं.

बालों की ग्रोथ के लिए गुड़हल भी अच्छा होता है. गुड़हल के फूल को पानी में उबालें और इस पानी को बालों में लगाएं.

हेयर केयर के लिए आंवला भी बहुत ही लाभकारी होता है. आप आंवले के रस से बालों और स्कैल्प की मसाज कर सकते हैं. इससे फायदा मिलेगा.

ब्राह्मी का पौधा भी हेयर केयर के लिए अच्छा होता है. इस पौधे की पत्तियों को सुखाकर नारियल तेल में मिक्स करके पेस्ट बना लें. इसे बालों में लगाएं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.