Aug 5, 2024, 07:59 AM IST

ये 7 संकेत बताते हैं डायबिटीज की तरफ बढ़ रहे आप

Ritu Singh

अगर आपका ब्लड शुगर लेवल बार-बार बढ़ रहा है लंबे समय तक ये हाई रहने लगे तो शरीर में कई दिक्कते होती हैं.

अगर आपको कुछ दिक्कते महसूस हो रही तो समझ लें ये प्रीडायबिटजी के संकेत हैं

अगर अचानक से आपको बहुत थकान महसूस होने लगे.

अगर आपको बहुत ज्यादा नींद आती है और आप बेसमय घंटों की नींद ले रहे हैं.

अगर आपका मुंह बहुत सूखने लगा हो. पानी पीने के बाद भी मुंह सूखने लगे.

अगर प्यास बार-बार लग रही हों.

यूरीन बार-बार आती हो. रात में अगर आप 3 बार से ज्यादा उठ रहे तो सावधान रहें.

अगर आपको उठते-बैठते चक्कर सा आने लगे.

आंखों का पावर बढ़ता जाए.

इनमें से कोई भी संकेत अगर आपको दिख रहा तो ब्लड शुगर चेक कर इसे कंट्रोल करना शुरू करें.