Mar 12, 2024, 08:58 PM IST

Holi Celebration के लिए बेस्ट हैं ये 7 जगहें, बना लें घूमने का प्लान

Abhay Sharma

होली का जश्न देश के कोने-कोने में देखने को मिलता है,  कुछ शहर हैं जहां पर होली का रंग खास होता है. 

ऐसे में अगर आप होली सेलिब्रेशन के लिए कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन खास जगहों को लिस्ट में जरूर शामिल करें. 

इसमें सबसे पहला नाम मथुरा और वृंदावन का आता है. यहां पर होली का उत्सव 40 दिनों तक चलता है, जिसकी शुरुआत बसंत पंचमी के दिन से हो जाती है.

कर्नाटक के हंपी की होली भी काफी फेमस है, हंपी की होली के साथ कई प्राचीन मान्यताएं जुड़ी हुई हैं. आप होली सेलिब्रेशन के लिए यहां घूमने का प्लान बना सकते है

इसके अलावा बनारस की होली काफी प्रसिद्ध है. हर साल यहां फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर लठ मार होली खेली जाती है.

उत्तर प्रदेश के बरसाना की लट्ठमार होली भी काफी फेमस है. बता दें कि बरसाना में राधा रानी का प्रसिद्ध मंदिर है जहां खासतौर से होली सेलिब्रेशन होता है.  

पश्चिम बंगाल में स्थित पुरुलिया में होली में खास रंग देखने को मिलता है. यहां होली के मौके लोग दूर-दूर से होली सेलिब्रेशन के लिए आते हैं.

अगर आप शाही होली खेलने का आनंद लेना चाहते हैं तो आप उदयपुर का प्लान बना सकते हैं.

आप होली सेलिब्रेशन के लिए इंदौर भी जा सकते हैं.  इंदौर की होली को देवताओं की होली भी कहा जाता है.