Jul 23, 2024, 01:23 PM IST

ऑफिस में अच्छे संबंध बनाने के ये हैं 7 तरीके

Ritu Singh

आपको इस बात का अहसास नहीं है लेकिन आपका कार्यस्थल वह जगह है जहाँ आप अपना अधिकांश दिन बिताते हैं. 

अपने सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध बनाने से आपको उत्पादकता बढ़ाने और अच्छे मानसिक स्वास्थ्य में मदद मिल सकती है.

तो चलिए जाने कैसे ऑफिस में लोगों के साथ अपना संबंध सही बनाएं.

स्पष्ट रूप से बात करें और ध्यान से सुनें. मिलनसार बनें और संपर्क के लिए खुले रास्ते रखें. सुनिश्चित करें कि आप समझें और दूसरे भी आपको समझें.

दूसरों के विचारों का सम्मान करें, भले ही आप उनसे सहमत न हों.  कार्यस्थल में विविधता का सम्मान करें और उसे स्वीकार करें.

भरोसेमंद बनें. अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करें और गोपनीयता बनाए रखें .

जब आपके सहकर्मी मदद मांगें हेल्प करें औ ज्ञान साझा करें. इससे रिश्ते मजबूत होंगे.

गलतफहमी से बचने के लिए व्यक्तिगत और व्यावसायिक मामलों को अलग रखें.

किसी की न तो निंदा करें न उसमें शामिल हों.

पक्षपात से बचें और जलन और ईर्ष्या को खुद से दूर रखें.