Jul 7, 2024, 12:32 PM IST

पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के 7 लक्षण

Ritu Singh

केवल महिलाओं ही नहीं, पुरुषों में भी स्तन कैंसर का खतरा होता है. 

महिलाओं की तुलना में पुरुषों में स्तन कोशिकाएं कम होती हैं. लेकिन पुरुषों में छोटे ट्यूमर भी आस-पास की कोशिकाओं में फैल सकते हैं और कैंसर का रूप ले सकते हैं.

आइए जानते हैं कि पुरुषों में स्तन कैंसर के लक्षण क्या हैं.

स्तन में दर्द रहित सूजन और स्तन में लालिमा पुरुषों में स्तन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. 

स्तनों में छोटी-छोटी गांठों या लंप्स का दिखना है. 

निपल से रक्तस्राव या व्हाइट डिस्चार्ज. स्तन क्षेत्र के आसपास त्वचा में बदलाव, असुविधा और दर्द रोग के लक्षण हो सकते हैं. 

निपल के आसपास सूखी त्वचा और धब्बे कभी-कभी स्तन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. 

जब निपल अंदर की ओर धंसा नजर आए तो इसे हल्के में न लें. 

बिना किसी कारण के निपल पर किसी भी घाव का होना या बहुत खुजली होना.

बगल यानी अंडरआर्म्स में सूजन या गांठ का होना.

बगल यानी अंडरआर्म्स में सूजन या गांठ का होना.