Sep 7, 2023, 09:12 AM IST

बस लें आएं ये मिट्टी घर पर उग जाएगा धनिया

Aman Maheshwari

सही टिप्स को फॉलो करके आप आसानी से घर पर ही हरा धनिया उगा सकते हैं. इसके लिए आपको इन 8 बातों का ध्यान रखना है.

धनिया उगाने के लिए लाल मिट्टी सबसे अच्छी होती है. आप लाल मिट्टी में इसे आसानी से घर पर ही उगा सकते हैं.

धनिये को उगाने से पहले इसके बीजों को 7-8 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें. इसके बाद इन बीजों को मिट्टी में दबाकर आप धनिये का पौधा लगा सकते हैं.

इसके लिए मिट्टी में करीब 1 इंच गहराई तक बीजों को दबाएं. इसके बाद इसे हल्का सा पानी दें. गमले में नीचे छेद जरूर कर दें. इससे पानी रुकेगा नहीं.

अच्छा और हरा धनिया उगाने के लिए रोज सुबह इसे पानी दें. पौधे को ज्यादा पानी न दें. इससे पौधा खराब हो सकता है.

धनिये की अच्छी ग्रोथ के लिए पौधे को दिन में 4-5 घंटे की धूप जरूर लगाएं. आप पौधे को ऐसी जगह रखें जहां धूप आती हो.

जब बीज फूट जाए तो इसमें आप खाद लगा सकते हैं. इससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी. इस तरह आप आसानी से घर पर हरा धनिया उगा सकते हैं.

कुछ दिनों तक धनिये के पौधे की अच्छे से देखभाल करें. करीब 20 से 25 दिनों के बाद यह धनिया खाने के लिए तैयार हो जाएगा.