Sep 11, 2024, 03:06 PM IST

एक ऐसा देश जहां बिल्लियों को मिलती है नौकरी

Meena Prajapati

लोग Pets के नाम पर बिल्ली, कुत्ता और न जाने कौन-कौन से जानवर पालते हैं, लेकिन इस बार कुछ नया है. 

हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बिल्लियों को नौकरी मिलती है. 

बिल्लियां केवल स्ट्रेस बस्टर ही नहीं बल्कि जीवन की कई सीख भी देती हैं. 

बिल्ली पालने से इमोशनल सपोर्ट मिलता है. अकेलापन दूर होता है. 

यही नहीं बिल्ली पालने से बच्चे भी घर में खुश रहते हैं. 

जापान में एक कंपनी है जो बिल्लियों को मैनेजर से लेकर कई अन्य मनमोहक पद भी देती है.

यहां बिल्लियों को अलग से कैबिन भी दिए जाते हैं ताकि वे काम कर सकें.

कंपनी ने 10 बिल्लियों को नौकरी पर रखा है.  उन्हें चेयर कैट से लेकर मैनेजर तक के पद दिए गए हैं. 

बिल्लियों के लिए अगल से वॉशरूम बनाए गए हैं. पहले 11 बिल्लियां थीं लेकिन अब एक की मौत हो चुकी है.