Jul 11, 2024, 05:07 PM IST

Acharya Prashant: अच्छे रिश्ते की क्या होती है पहचान?

Abhay Sharma

लेखक, वेदांत मर्मज्ञ और अद्वैत फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य प्रशांत के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं... 

ऐसे ही एक वीडियो में आचार्य प्रशांत अच्छे इंसान और अच्छे रिश्ते की पहचान क्या होती है इसपर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. 

आचार्य प्रशांत कहते हैं कि अच्छा इंसान वो होगा, जो बहुत सहजता से चुप बैठ सकता हो, जिसके मौन में असहजतान हो..

वहीं अच्छा रिश्ता वो होता है, जिसमें 2 लोग सहजता से साथ में मौन बैठ सकते हों. आमतौर पर रिश्ते ऐसे होते हैं, जहां 2 लोग आमने-सामने होते हैं और....

 अगर उनके बीच 3-4 मिनट का भी मौन आ जाए तो उनकी जान सूखने लगती है. ऐसे में लोग मौन से बचने के लिए कुछ न कुछ फालतू बोलने लगते हैं.   

 आचार्य प्रशांत कहते हैं कि आप किसी के साथ कैसे भी बैठ सकते हैं. लेकिन चुप नहीं बैठ सकते हैं, आपको कुछ बोलना होगा. 

क्योंकि मौन सत्य का पर्याय होता है और मौन में सच्चाई खुलने का डर रहता है. अच्छा रिश्ता वह है, जहां 2 लोग एक-दुसरे के साथ तसल्ली से घंटे भर मौन बैठ सकते हों  

वहीं अच्छा इंसान भी वही है, जो चुप-चाप बिना असहज हुए मौन बैठ सकता हो.