Oct 28, 2024, 12:28 PM IST

आंखों के लिए खतरनाक है दिल्ली की बिगड़ी हुई हवा, ऐसे करें प्रदूषण से बचाव

Aman Maheshwari

दिल्ली की प्रदूषित हवा में न सिर्फ सांस लेना मुश्किल हो गया है, बल्कि यह हवा आंखों के लिए भी बहुत ही खराब है.

प्रदूषण की वजह से आंखों में जलन, खुजली, आंखें लाल होने, आंखों से पानी आने और आंखों में सूजन की समस्या हो सकती है. ऐसे में आपको आंखों का प्रदूषण से बचाव करना चाहिए.

घर से बाहर निकलते समय चश्मा जरूर लगाएं. इससे आप आंखों को बाहरी प्रदूषण से बचा सकते हैं. इसके अलावा स्मॉग के पीक आवर्स यानी सुबह और शाम को घर से न निकलें.

स्मॉग और प्रदूषण के संपर्क में आने से जीतना हो सके बचना चाहिए. वरना आंखों में खुजली और जलन की समस्या हो सकती है.

इसके अलावा आप एंटी-एलर्जिक आई ड्रॉप से आंखों की देखभाल कर सकते हैं. ऐसा करने से आंखों में जलन से आराम मिलेगा.

प्रदूषण से होने वाले नुकसान से आंखों को बचाने के लिए आंखों को अच्छी तरह ठंडे पानी से धोएं. इससे प्रदूषण और धूल के कणों से बचाव होता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.