Jul 3, 2024, 10:08 AM IST

जाम छलकाना बन सकता है जान का जोखिम, शराब पीने से पेट में होते हैं ये नुकसान

Aman Maheshwari

शराब पीना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है. फिर भी शराब के शौकीन खूब शराब पीते हैं. यह कई बीमारियों का कारण बन सकता है.

शराब पीने से पेट में भी नुकसान होता है. शराब इम्यून सिस्टम को कमजोर करने का काम करती है. इससे और भी कई नुकसान होते हैं.

अधिक शराब पीना लिवर फेलियर का कारण बन सकता है. अल्कोहल हेल्दी बैक्टीरिया को मारकर लिवर की कार्यक्षमता कम करता है.

पेट में गैस की समस्या भी शराब पीने के कारण बढ़ सकती है. शराब से पेट की लेयर को नुकसान होता है जिससे गैस की परेशानी होती है.

अल्कोहल का अधिक सेवन आंतों में सूजन का कारण भी बन सकता है. शराब पीने से मेंटल हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ता है.

शराब पीने से पेट के कैंसर का खतरा दोगुना तक अधिक बढ़ जाता है. इसके कारण कोलोरेक्टल कैंसर होता है. आपको शराब पीने से परहेज करना चाहिए.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.