Jul 2, 2024, 01:55 PM IST

सोडा, कोल्ड ड्रिंक या पानी, किसके साथ शराब पीने से क्या होता है?

Aman Maheshwari

शराब के शौकीन लोग इसे अलग-अलग तरह से पीना पसंद करते हैं. कई लोग शराब में पानी मिलाकर पीते हैं. वहीं कई लोग इसमें सोडा या कोल्ड ड्रिंक मिक्स करना पसंद करते है.

यहां हम जानेंगे कि शराब के साथ किस चीज का कॉम्बिनेशन कैसा होता है. बता दें कि, डीएनए हिंदी यहां किसी भी तरह से शराब को प्रमोट नहीं कर रहा है.

सोडा में कार्बन डाई ऑक्साइड होता है इसके साथ शराब पीने से शरीर में धीरे-धीरे कैल्शियम खत्म होने लगता है. ऐसे में हड्डियां कमजोर होने लगती हैं.

वहीं, कोल्ड ड्रिंक के साथ शराब पीने से शुगर की समस्या बढ़ सकती हैं. कोल्ड ड्रिंक में कैफीन की मात्रा अधिक होती है.

शराब में कोल्ड ड्रिंक मिक्स करके पीने से डिहाइड्रेशन और हैंगओवर की परेशानी अधिक होती है. आपको इस कॉम्बिनेशन से बचना चाहिए.

अधिकांश लोग शराब में पानी मिलाकर पीना पसंद करते हैं. शराब में पानी इसके तीखेपन को बैलेंस करने के लिए मिलाया जाता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.